
तरैया, सारण
सारण जिले के तरैया में एक ऐसा भी विवाह देखने को मिला जहां एक बेहद ही गरीब परिवार से आने वाली गुड्डी की शादी पूरे ठाठ-बाठ के साथ शाही परिवार की तरह उसकी शादी सम्पन्न हुई। बताया जाता है कि तरैया गांव की रहने वाली गुड्डी के माता-पिता बहुत ही गरीब हैं। गुड्डी के पिता कुंवर पटेल और माता देवमुन्नी देवी अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने में सक्षम नहीं थे।

गुड्डी के जन्म के समय से ही उसके माता-पिता को उसकी शादी की चिंता सताने लगी। तभी गांव के ही एक समाजसेवी व भाजपा नेता अमरनाथ सिंह ने उसकी शादी का जिम्मा उठाया और सात वर्ष की उम्र से ही उसे अपने घर में रखकर उसे अपनी बेटी की तरह पालन पोषण करने लगे और आज उसकी रईसों की तरह शाही शादी भी कराया।

जिसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चाएं हैं, ग्रामीण बताते हैं कि गुड्डी को वह अपनी बेटी की तरह मानते है। बचपन से ही उसकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर सभी खर्च को उठाया। जरूरत है समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आने की और ऐसी सोच रखने की। ताकि उन सभी गरीब बेटियों की भी शादी हो सकें जो गरीब परिवार में जन्म लेकर अपने कर्मो को कोसती है।