
सारण :- मांझी थाना क्षेत्र से एक मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। जहाँ एक अज्ञात कलियुगी मां ने अपनी बच्ची को जन्म दिया लेकिन उस नवजात बच्ची के कोमल बदन पर नमक का लेप लगाकर उसे कूड़े के ढेर में तड़प तड़प कर मरने के लिए फेंक दिया।
जानकारी के मुताबिक मांझी थाना क्षेत्र के मियाँ पट्टी मोड़ के समीप सड़क किनारे स्थित पुरानी सरकारी अस्पताल के समीप की बताई जाती हैं।
राहगीरों द्वारा मंगलवार की सुबह कूड़े की ढेर पर फेंके गए प्लास्टिक के एक थैले से नवजात बच्ची को बरामद किया गया।
बताया जाता है कि नवजात के कोमल शरीर पर पूरी तरह नमक लपेटा हुआ था तथा उसके मुँह में भी नमक ठूंस दिया गया था। राहगीरों ने बच्ची को उठाकर माँझी सीएचसी पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर बच्ची को बेहतर उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
प्लास्टिक के अंदर कपड़े में लपेटा हुआ एक नवजात शिशु को देखकर सभी के होश उड़ गए।
बताया जाता हैं की कपड़ा हटाकर जब देखा तो नवजात शिशु के पूरे शरीर पर सूखा नमक लपेटा हुआ था। वहीं थैले के समीप एक फटा हुआ नमक का पैकेट भी पड़ा हुआ मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई तथा बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा उक्त नवजात शिशु को माँझी सीएचसी में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे छपरा रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह तरह की चर्चा है।