
सारण जिले के पानापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में हरितालिका तीज को लेकर सोमवार को जबरदस्त रौनक देखी गई। तीज व्रत को लेकर महिलाओं में खास उत्साह रहा। पूजा की सामग्री, नए वस्त्र और फल-फूल खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी।पानापुर, महम्मदपुर, भोरहाँ क्वाटर बजार, भागवानपुर समेत कई प्रमुख बाजारों में दुकानों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। खासकर केले, सेब, अनार, नारियल, सुपारी, कुमकुम, मेहंदी, बिंदी, चूड़ी और पूजन की अन्य सामग्री की जमकर खरीदारी हुई।
दुकानदारों का कहना है कि तीज जैसे त्योहारों पर बिक्री कई गुना बढ़ जाती है। इस बार भीड़ पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रही, जिससे बाजार में रौनक लौट आई है।ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी के लिए स्थानीय बाजारों में पहुंचीं।हरितालिका तीज को लेकर लोगों में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है। व्रती महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन की तैयारी में जुटी हुई हैं।