गोपालगंजः बिहार के गोपागंज में एक बार फिर कुहासे के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. जहां जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक स्कूल वैन पर चढ़ गया. जिसमें सवार 4 बच्चे जख़्मी हो गए, जबकि 1 कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं, अन्य घायल छात्रों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुआर पिपरा से एक पिकअप वैन बच्चों को लेकर जोगिरहां शिवमंगल शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल जा रहा था. रास्ते में एनएच-27 पर घना कुहासा होने की वजह से मधुबनी गांव के पास पहले से ही बस और ट्रक समेत चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं थीं. इसी बीच बच्चों को लेकर स्कूल वैन जा रही थी, तभी एक लोडेड ट्रक स्कूल वैन पर पलट गई. जिसमें दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि पांच बच्चे घायल हो गए.
घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से पिकअप वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, ट्रक का एक चालक और दो खलासी भी इस हादसे में घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने चालक की लापरवाही से हादसा होने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एनएच-27 से हटाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
वहीं, सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस जांच जारी है. हादसा कुहासे की वजह से हुआ. वहीं, मृत बच्चे की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी हृदया प्रसाद के पुत्र बालवीर कुमार के रूप में की गयी है. जबकि घायल बच्चों की पहचान बनकट गांव के विकास कुमार, शुभम कुमार, सत्यम और शिवम कुमार के रूप में की गई.