पटना :- बख्तियारपुर थाना अंतर्गत पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में दो डॉक्टरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोतिहारी के नियाज अहमद और दिघवारा के अभिषेक श्रीवास्तव के रूप में की गई है।
दोनों डॉक्टर पटना से नवादा अपने निजी नर्सिंग होम जा रहे थे, लेकिन रास्ते में अचानक एक भयानक हादसा हो गया।
परिजनों के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय घटी जब कोहरे के कारण दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। बख्तियारपुर से लगभग पांच किलोमीटर पहले फोरलेन पर गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हुई, जिससे डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया।
मृतक अभिषेक श्रीवास्तव के पिता, जयप्रकाश सिंह, जो खुद ड्यूटी पर थे, ने बताया कि जैसे ही उन्हें बेटे के हादसे की सूचना मिली, उनका दिल जैसे थम सा गया। वह तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े, और वहां पहुंचकर पता चला कि रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी से टक्कर के बाद उनके बेटे और उनके साथी डॉक्टर की हालत गंभीर हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह एक बुरा सपना है, जिस पर यकीन नहीं हो रहा है। दोनों डॉक्टर छोटे-छोटे अस्पतालों के माध्यम से हजारों जिंदगियों को बचाएं, लेकिन आज उनकी अपनी जिंदगियां खुद ही हादसे का शिकार हो गईं।’
यह दिल दहला देने वाली घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए भी एक गहरे दुख का कारण बन गई है। दोनों डॉक्टर अपने-अपने शहरों में बेहद सम्मानित थे और अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित थे। उनके अचानक चले जाने से उनके परिवार और सैकड़ों मरीजों के दिलों में एक खालीपन सा महसूस हो रहा है। यह दुर्घटना निश्चित ही एक अविस्मरणीय और शोकपूर्ण क्षण बन गई है।