इसुआपुर, सारण।
प्रखंड के के एस हाई स्कूल के परिसर में शनिवार को नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान उन्हें अंग वस्त्र, कलम देकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात होली मिलन समारोह भी मनाई गई। जिसमें शिक्षक व शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता तथा एहसान अंसारी के संचालन में एक सभा भी आयोजित हुई। जिसमें शिक्षकों के सेवा पुस्तिका का संधारण, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन नीति लागू करवाने, समान काम के बदले समान वेतन समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह अपने संबोधन के दौरान कहा कि वे शिक्षकों के हक तथा अधिकारों के लिए सड़क से सदन तक पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ेंगें।
आगे कहा बहुरंगी कानून नहीं चलने दूंगा। एक देश एक कानून लागू होना चाहिए। तभी महात्मा गांधी व बाबा साहब अंबेडकर का सपना साकार होगा। साथ ही कहा कि देश में एकल शिक्षा प्रणाली लागू होनी चाहिए। पुरानी पेंशन नीति लागू कराने के लिए भी संघर्ष करने की बात कही। राजस्थान, छत्तीसगढ़ तथा झारखंड की तरह शिक्षकों को वेतनमान तथा पुरानी पेंशन दिलवाने के लिए पुरजोर लड़ाई लड़ने की बात कही। वहीं शिक्षक नेताओं ने जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर को एक ईमानदार, निडर, संघर्षशील, कर्मठ व जुझारू नेता बताया।
आगामी विधान परिषद के स्नातक शिक्षक निर्वाचन चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाए जाने की बात कही। साथ ही शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर के नेतृत्व में लड़ी लड़ाई तथा मांगे पूरा करवा कर दम लेने की याद दिलाते हुए नवनियुक्त शिक्षकों से उनके नेतृत्व में चट्टानी एकता बरकरार रखने की अपील की।
कोरोना काल में भी अपने नेता के बारे में कहा कि वे घरों में दुबके नहीं थे। बल्कि निर्भीक होकर शिक्षकों के बीच ही रहकर उनकी समस्याओं में साथ दिया है। सभा को जिला महासचिव संजय यादव, उपाध्यक्ष सूर्य देव नारायण, अशोक यादव, इंद्रजीत महतो, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, एहसान अंसारी, हवलदार मांझी समेत दर्जनों शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया।