
सारण पानापुर प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंधभगवानपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुड़िया कुमारी का भव्य स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। उन्होंने हैदराबाद स्थित सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) के क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित 501वें ओरिएंटेशन पाठ्यक्रम में भाग लिया था, जो 9 जुलाई से 29 जुलाई तक चला।
यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अनुरूप आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार से कुल पांच प्रतिभागियों का चयन हुआ था। उन्हीं में से एक गुड़िया कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षण में कला और संस्कृति का समावेश, भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण, तथा विद्यालयी शिक्षा में परफॉर्मिंग आर्ट और संग्रहालयों की भूमिका को सुदृढ़ करना था।
उन्होंने यह भी बताया कि इस कोर्स के माध्यम से बच्चों को न केवल भारतीय कला, शिल्प और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया गया, बल्कि उन्हें स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने का भी प्रशिक्षण मिला। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम देश की सांस्कृतिक विविधता को समझने और उसे भावी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने फूलमालाओं एवं तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका स्वागत किया। स्वागत करनेवालों में राजशेखर तिवारी, अभिषेक कुमार सिंह, राकेश कुमार, अल्पना रानी, प्रगति मौर्या, हीना प्रवीण, मिथिलेश ठाकुर सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल रहीं।