सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय धेनुकी में हिंदी दिवस के मौके पर शनिवार को एक समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ आनंद पांडेय ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा ही नही है बल्कि विविधता भरे इस देश के लिए एकता की प्रतीक है। हिंदी सम्मान की भाषा है और करोड़ों भारतीयों को एक सूत्र में बांधने वाली भाषा है।
उन्होंने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी। बाद में बीडीओ ने वर्ग छह से आठ के छात्रों के बीच एफएलएन स्टूडेंट किट का वितरण भी किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, ब्रजमोहन सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।