मुजफ्फरपुर: मामला मोतीपुर प्रखंड के महमदपुर बलमी गांव का है, जहां बारात में जमकर ड्रामा हुआ. बताया जा रहा है कि दूल्हे को मिर्गी की बीमारी थी. मंडप पर ही उसे अचानक दौरा पड़ने लगा. यह देख लड़की ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद वधु पक्ष के लोगों ने दूल्हे और बारातियों को बंधक बना लिया.
बाद में स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई. इसके बाद वर पक्ष ने वधु पक्ष से लिए गए सारे उपहार वापस कर दिए. उपहार लौटाने के बाद बंधक बनाए गए दूल्हा और बारातियों को मुक्त किया गया. मुक्त होकर जाने के बाद दूल्हे की शादी उसी रात दूसरे गांव में हो गई. हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है.
वधु पक्ष ने तोड़ी शादी
पूर्वी चम्पारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खटोलवा गांव निवासी मोतीलाल सहनी के पुत्र अनिल सहनी की शादी के लिए बारात मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी गांव में आई थी. शादी की रस्म पूरी कर ली गई थी, लेकिन, इसी बीच मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण शादी टूट गई.
बाराती को बनाया गया बंधक
ग्रामीणों का कहना है कि कोहबर में जाने के दौरान अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई. वधु पक्ष के लोगों ने दूल्हे को मिर्गी की बीमारी होने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई. पंचायत में दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष से लिए गए उपहार वापस कर दिए. दुल्हन पक्ष ने भी वर पक्ष द्वारा चढ़ाए गए आभूषणों को वापस किया, जिसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गया.