तरैया, सारण।
प्रखंड मुख्यालय के बगल में स्थित रेफरल अस्पताल तरैया में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बुधवार को स्वस्थ्य बिहार समृद्ध बिहार योजना के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और स्थानीय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन के मौके पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने सांसद और विधायक को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मेले में ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनो की संख्या में लोग पहुचे हुए थे जहां उनलोगों का बीपी, सुगर, अनिमिया, आंख, कान, नाक आदि का जांच कर चिकित्सकों द्वारा उन्हें उचित परामर्श दिया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि अमृत महोत्सव पर 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित स्वास्थ्य मेला के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। छोटी-छोटी बीमारियों को लज्जा के मारे लोग नही बताते हैं जिससे वह बीमारी असाध्य रूप धारण कर लेता है। अगर कोई भी बिमारी समय रहते पकड़ में आ जाए तो उसके गंभीरता को कम किया जा सकता है। सरकार का मुख्य उद्देश्य है समाज के सभी लोग जागरुक हो। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत विभिन्न सेवाओं के बारे बारिकी से जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का भी आह्वान किया। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि आज दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जहां सभी को फ्री में कोरोना का वैक्सीन लगाया है। मुख्यमंत्री द्वारा बिहार में बूस्टर डोज को भी मुफ्त में देने की घोषणा की गई है। आज 10 करोड़ से अधिक लोग को आयुष्मान भारत योजन का कार्ड बना हुआ है। केवल छपरा में ही एक लाख 80 हजार लोगों का कार्ड बना हुआ है। छपरा के 45 से अधिक बच्चों का ह्रदय रोग से सम्बंधित इलाज मुफ्त में हुआ है। यह सरकार की उपलब्धि है।
विधायक श्री सिंह ने कहा कि डॉक्टर भगवान के रूप होते है। आज उन्ही के बदौलत कोरोना जैसी महामारी से देश उभरा है। सरकार सभी लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अनेको प्रकार की योजनाएं चला रही। जन जगरूकता के अभाव में आम आदमी इसका समुचित लाभ नही ले पा रहा है। दो लाख से कम आय वाले व्यक्ति इलाज के लिए बिहार सरकार से लाभ प्राप्त कर सकते है। वहीं बिहार सरकार द्वारा सभी राशन कार्ड धारक पांच लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मेला का आयोजना किया गया है। स्वास्थ्य मेले में पंचायत जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की।
इस दौरान प्रखंड प्रतिनिधि द्वारा सांसद से अस्पताल की जर्जर भवन एवं पशु अस्पताल में चिकित्सक के पद रिक्त रहने से पशुपालकों की समस्या के बारे में बताया। जिसपर सांसद ने तुरंत जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी से जांच कर समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि 150 तरह के बीमारियों की जांच एवं उनके उपचार की निशुल्क व्यवस्था अस्पताल द्वारा किया जा रहा है। मौके पर चिकित्सक डॉ अमरजीत कुमार सिंह, डॉ हबीब, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू, भाजपा नेता संजय सिंह, रंजीत सिंह, मुखिया नन्दकिशोर साह, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी, सरपंच प्रतिनिधि सुदीश कुमार, रंजीत सिंह, रामाधार सिंह, संजीव सिंह, गुड्डू सिंह कुशवाहा, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ मनोज पंडित, डॉ रंजीत कुमार, अरुण पाठक समेत कई स्वास्थ्य कर्मी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों के अलावे दर्जनो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।