सारण पानापुर
गंडक के जलस्तर में कमी के बाद बाढ़पीड़ितों ने राहत की सांस ली है लेकिन जलजमाव के कारण उन्हें गंभीर बीमारियों की चिंता सताने लगी है।
इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों के बीच आवश्यक दवाइयों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित सारण तटबंध के निचले इलाके पृथ्वीपर, रामपुररुद्र 161, बसहिया आदि गांवों में कैंप लगाकर दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा।