बच्चों कों किसी भी गंभीर बिमारी का इलाज , सरकार मुफ्त में कराती है :- डाक्टर विकास
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत के विभिन्न आँगनबाड़ी केन्द्रो का भ्रमण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण स्थानीय पिएचसी के डॉक्टरो एवं जिएनएम की टीम के द्वारा किया गया
इस दौरान बच्चो की ऊंचाई ,वजन एवं फीते से उनकी माप ली गई। जिन बच्चो का वजन समान्य से कम था उनके अभिभावक को जरूरी सलाह दिया गया। साथ मौके पर उपस्थित डॉक्टर राजीव प्रसाद सिंह और रंजोला कुमारी ने अभिभावको को बताया कि बच्चों मे अगर कोई गंभीर बिमारी हो जाए तो उसके लिए घबराना नही है।
क्योकि बच्चों कों सरकार के द्वारा किसी भी गंभीर बिमारी का इलाज सरकार अपने खर्चे पर मुफ्त मे कराती है। वहीं बच्चों के अभिभावको को जरूरी दवाईया भी दी गई।