सनातन धर्म को अपनाकर ही मानव मूल्यों की रक्षा : रविशंकर गिरी
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मठिया के प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव सह विराट हिन्दू महासम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे महा मंडलेश्वर पंचदसनाम जूना अखाड़ा ,पीठाधीश्वर सोमेश्वर महादेव अरेराज।
श्री रविशंकर गिरी ने कहा कि आज सनातन का अपमान किया जा रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को अपनाकर ही मानव मूल्यों की रक्षा की जा सकती है।
वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे गंगा समग्रा के प्रांत प्रमुख रामाशंकर जी महाराज ने कहा कि हमारे धर्मग्रंथ जीवनशैली के आधार है। हमे इन धर्मग्रंथों का सदैव आदर करना चाहिए।
सम्मेलन में उपस्थित हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक विनोद यादव ने कहा कि हमारा धर्म जगतकल्याण के मूल सिद्धांतों पर आधारित है। इसकी रक्षा करना हर भारतवासी की जिम्मेवारी है।
सम्मेलन को अलका सिंह , रामजानकी मठ के महंत लक्ष्मण दास , शशि प्रकाश भारती ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर सम्मेलन के संयोजक कुंदन कुमार सिंह , राजीव सिंह , मुकेश पाल सहित विभिन्न पंचायतों से पहुँचे सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।