छपरा, सारण
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक- नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल:
15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन-शार्ट ओरिजिनेशन-
छपरा से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस फर्रूखाबाद के स्थान पर लखनऊ जं. में 07.50 यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी ऐशबाग से फर्रूखाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
फर्रूखाबाद से 21 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस फर्रूखाबाद के स्थान पर लखनऊ जं. से 19.20 बजे चलायी जायेगी। यह गाड़ी फर्रूखाबाद से ऐशबाग के मध्य निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
– अहमदाबाद से 14 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-शाहगंज- वाराणसी-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-भटनी-मऊ-औंड़िहार-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी।
– वाराणसी सिटी से 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-शाहगंज-अयोध्या के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ-भटनी-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी।