
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर रविवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
मारपीट मे धारदार हथियार एवं लाठी डंडे जमकर चले।
मारपीट की घटना में एक ही पक्ष के सुशांत कुमार सिंह, राजन सिंह, नवीन सिंह, मिथिलेश सिंह, शिब्बू कुमार सिंह, निक्की कुमारी घायल हो गए।
सभी घायलों को परिजन आननफानन में इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले गए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए निक्की कुमारी को छोड़ सभी को छपरा रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले में बेहोश सुशांत कुमार सिंह की गंभीर स्थिति को देख छपरा से पटना रेफर किया गया है। इसी बीच घटना से आक्रोशित परिजनों ने दूसरे पक्ष के दरवाजे पर खड़ी बुलेट बाइक एवं घर के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानबीन में जुटी है।