
सारण :-पानापुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंधभगवानपुर वरीयतम शिक्षिका गुड़िया कुमारी ने मंगलवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका पदभार ग्रहण किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण कार्यालय द्वारा ज्ञापांक 469 दिनांक 07/03/2025 के द्वारा उन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पद पर योगदान करने का पत्र निर्गत हुआ था।इसी के आलोक में मंगलवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया।
बतादे कि विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशंकर प्रसाद फिलहाल निलंबित हैं।
इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान वे मढ़ौरा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू कालेज के केंद्राधीक्षक थे जहां एसडीओ मढ़ौरा डॉ .प्रेरणा सिंह ने उनपर कर्तव्यहीनता का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की अनुशंसा की थी।