पिछले दस दिनों से बैरंग वापस लौट रहे उपभोक्ता
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के कोंधभगवानपुर बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का लिंक पिछले दस दिनों से फेल है जिसकारण खाताधारकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों की सिंचाई एवं खाद बीज की खरीदारी के लिए बैंक पर निर्भर किसानों की परेशानी और बढ़ गई है।
पिछले दस दिनों ने बैंक का चक्कर लगा रहे खाताधारकों का धैर्य भी जवाब दे रहा है। बतादे कि प्रखंड में सिर्फ ग्रामीण बैंक की तीन शाखाएं है।
प्रखंड के पूर्वी छोर पर गंडक नदी के किनारे स्थित इस ग्रामीण बैंक में भोरहा, बसहिया, जीपुरा, मोरिया, कोंध के अलावे तरैया प्रखंड के चांदपुरा, सगुनी, रजवाड़ा, माधोपुर आदि गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं का खाता है।
लिंक बाधित रहने से किसानों एवं कारोबारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।
हालांकि शाखा द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इसुआपुर प्रखंड के डुमरी छपिया शाखा जाकर जमा एवं निकासी का कार्य पिछले दो दिनों से किया जा रहा है लेकिन नये खाते खोलना, केवाईसी सहित अन्य बैंकिंग कार्य ठप्प है।
इस संबंध में पूछे जाने पर बैंक के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि गत 11 दिसंबर से बैंक का लिंक बाधित है जिसकी सूचना जिला कार्यालय को दे दी गयी है।