
सारण :- पानापुर प्रखंड के कोंधभगवानपुर बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में पिछले एक सप्ताह से लिंक फेल होने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक का लिंक पिछले गुरुवार से बाधित है, जिससे लेन-देन पूरी तरह से ठप पड़ा है।
ग्रामीणों और ग्राहकों ने बताया कि बैंक की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। रोज़ाना सैकड़ों ग्राहक पैसे की निकासी, जमा, पासबुक प्रिंटिंग और अन्य कार्यों के लिए बैंक पहुँचते हैं, लेकिन लिंक न होने के कारण बैरंग लौटने को मजबूर हैं। सुबह से शाम तक लाइन में इंतजार के बाद भी ग्राहकों को कोई समाधान नहीं मिल रहा।
ग्राहकों का कहना है कि बैंक प्रबंधन द्वारा इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नतीजा यह है कि किसानों, व्यापारियों, नौकरीपेशा और आम लोगों की रोज़मर्रा की जरूरतें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
स्थानीय लोग यह भी बताते हैं कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में कोई राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है, जिससे ग्रामीण इलाकों की आर्थिक निर्भरता पूरी तरह ग्रामीण बैंकों पर ही है। ऐसे में लिंक बाधित रहना एक बड़ी समस्या बन गई है।
इस संबंध में जब शाखा प्रबंधक दीपक कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की समस्या की सूचना हमने क्षेत्रीय कार्यालय को पहले ही दे दी है। लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हो सका है। लिंक फेल रहने के कारण हमें भी ग्राहकों की नाराज़गी झेलनी पड़ रही है।