
निजी बसों के मनमाने भाड़े पर लगेगी लगाम
सारण पानापुर प्रखंड के मड़वा बसहिया से छपरा के लिए सरकारी बस का दो फेरों में परिचालन जल्द शुरू होनेवाला है। बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है।
इस बस के परिचालन होने से निजी बस संचालकों द्वारा यात्रियों से मनमाने भाड़े की वसूली पर लगाम लगेगी।
विभाग द्वारा जारी परमिट के अनुसार यह बस मड़वा बसहिया से सुबह 8.10 बजे खुलकर क्वार्टर बाजार पर 8.28 बजे, तरैया 8.59 बजे, मढ़ौरा 9.28 बजे, पटेढ़ा 9.54 बजे खुलकर छपरा 10.20 बजे पहुँचेगी। वापसी में बस छपरा से 12.52 बजे खुलकर पटेढ़ा 13.15 बजे, मढ़ौरा 13.35 बजे, तरैया 13.56 बजे, क्वार्टर बाजार 14.20बजे एवं मड़वा बसहिया 14.41 बजे पहुँचेगी, दूसरे फेरे में बस मड़वा बसहिया से 14.45 बजे खुलकर क्वार्टर बाजार 15.03 बजे, तरैया 15.36 बजे, मढ़ौरा 16.04 बजे, पटेढ़ा 16.32 बजे खुलकर छपरा 17.05 बजे पहुँचेगी। वापसी में यह बस छपरा से 18.03 बजे से खुलकर पटेढ़ा 18.26 बजे, मढ़ौरा 18.48 बजे, तरैया 19.09 बजे, क्वार्टर बाजार 19.40 बजे से खुलकर मड़वा बसहिया 20.01 बजे पहुचेंगी।