
सारण :- पानापुर प्रखंड के मड़वा बसहिया से छपरा के लिए सरकारी बस का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मुजफ्फरपुर आशीष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता डॉ .वकील राय, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह एवं सरपंच प्रतिनिधि केश्वर राय ने हरी झंडी दिखाकर क्वार्टर बाजार से छपरा के लिए रवाना किया।
सरकारी बस के परिचालन शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना था कि अब निजी बस संचालकों द्वारा यात्रियों से मनमाने भाड़े की वसूली पर लगाम लगेगी।
इस मौके पर विधि प्रभारी मुजफ्फरपुर प्रवीण कुमार चौधरी, प्रतिष्ठान अधीक्षक छपरा रजनीश कुमार, स्टोर इंचार्ज संतोष कुमार सिंह, अग्रपुरुष निर्भय सिंह, भरत साह, हैदर अली, रणजीत कुमार, कृष्णा सिंह, मोनू राय, रणविजय राय सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।