जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानपरिषद में बताया कि सारण में गंडक नहर पर पुल का निर्माण कार्य मई, 2025 तक पूरा हो जाएगा। गुरुवार को निर्दलीय सच्चिदानंद राय के तारांकित प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली के पुन:स्थापन योजना के ग्रुप संख्या सात के तहत मढ़ौरा शाखा नहर में ग्राम खराटी सहनवाजपुर और नारायणपुर में पुल का निर्माण प्रस्तावित है।
यहां प्रस्तावित पुल का निर्माण कार्य मई 2025 तक पूरा करा लिया जाएगा।
ग्रामी बगही के अपस्ट्रीम में 27.13 किलोमीटर पर और डाउनस्ट्रीम में 28.27 किलोमीटर पर पुल निर्मित है। कांग्रेस के मदन मोहन झा के तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि सीवान, गोपालगंज और सारण जिला अवस्थित नहरों के पुन:स्थापन का कार्य पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली के तहत कराया जा रहा है। इस योजना के पूरा होने के बाद तीनों जिलों में करीब डेढ़ लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता का सृजन होगा। उन्होंने बताया कि कमला नदी पर मधुबनी जिला के जयनगर में वीयर निर्मित है, जिसे बराज में रूपांतरण का कार्य प्रगति पर है।
बराज निर्माण पूरा होने के बाद 29 हजार 559 हेक्टेयर में सिचांई सुविधा होगी। निर्दलीय महेश्वर सिंह के अल्पसूचित प्रश्न पर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली पुन: स्थापन का काम 47 प्रतिशत पूरा हुआ है। गोपालगंज, सीवान और सारण जिला में अवस्थित नहरों के पुन: स्थापन के लिए राज्य योजना के तहत पश्चिम गंडक नहर प्रणाली (सारण मुख्य नहर एवं इसकी वितरण प्रणाली) का पुन: स्थापन योजना की स्वीकृति 2014 में 2061 करोड़ से करने की दी गई थी।
चीनी मिलों के कारण हो रहे प्रदूषण की होगी जांच
राज्य के चीनी मिलों के कारण नदियों का जल प्रदूषित हो रहा है या नहीं, इसकी जांच कराई जाएगी। एक माह के अंदर जांच की कार्रवाई की जाएगी। विधानपरिषद में महेश्वर सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने यह घोषणा की। महेश्वर सिंह ने हरिनगर, लौरिया, मझवलिया, सुगौली और बगहा के चीनी मिलों के द्वारा नदियों में जहरीला प्रदूषित पानी छोड़ने को लेकर प्रश्न किया था।
प्रमोद कुमार के तारांकित प्रश्न के जवाब में एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि राज्य के अंबेडकर छात्रावास में क्षमता से कम छात्र हैं। राज्य में कुल 114 अंबेडकर छात्रावास हैं, जिसकी कुल क्षमता 7836 है। इसके विरुद्ध 6834 छात्र ही हैं। प्रमोद कुमार ने गया, जहानाबाद के छात्रावासों का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां क्षमता से अधिक छात्र हैं, इस पर मंत्री ने पुन: जांच कराने का आश्वासन दिया।
- कोंध,भोरहाँ एवं महम्मदपुर के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
- सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षको को औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया गया वितरित
- जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं।
- दो बच्चों की मां मायके से हुई फरार
- नाबालिग किशोरी की अपहरण मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार