
छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर पंचायत भवनों पर मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। भागवतपुर पंचायत भवन पर मुखिया मुकेश यादव, पोखरेड़ा पंचायत में मुखिया रीता यादव, पचभिंडा पंचायत भवन पर मुखिया प्रेमा देवी, एवं अन्य पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वार्षिक कार्य योजना पारित किया गया। इससे पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर आम सभा की कार्यवाही शुरू की। मुखिया मुकेश कुमार यादव ने गांधीजी के आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही। इस दौरान जल जीवन हरियाली और एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी को लेकर लोगों को जागरूक किया। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, मुखिया रीता यादव, पूर्व मुखिया वीरबहादुर राय, सरपंच बिगन राय, पैक्स अध्यक्ष मनोज राय, राजमंगल राय, अवधेश सिंह, संतोष सिंह, पिंटू कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।