छपरा,
तरैया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ एक बैठक की गई। बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायतों की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। अब शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत वार्डों के हर घर में एक हरा एवं एक नीला डस्टबिन दिया जायेगा और हर घर से कचरे का उठाव कर, सार्वजनिक जगहों पर कचरा निस्तारण को लेकर बड़े-बड़े डस्टबिन लगाए जाएंगे। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत पंचायतों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाने को लेकर सरकार द्वारा पहल की जा रही है। सरकार ने सात निश्चय पार्ट-2 के तहत स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जाएगा एवं इससे तैयार जैविक खाद से खराब हो रहे उर्वरा शक्ति पर विराम लगाने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान को भी सफल बनाया जाएगा।