सारण :- जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में नीलगाय के आतंक से तंग ग्रामीणों की बार-बार शिकायत मिलने के बाद बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय के द्वारा वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर नील गायों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
मंत्री के द्वारा अपने पत्र में कहा गया है।
मढ़ौरा विधानसभा के नगरा और मढ़ौरा के गांवों में किसान अपनी खेती नील गायों के आतंक कि वजह से छोड़ने को मजबूर हैं कुछ वर्षों पुर्व इस क्षेत्र में नीलगाय को विभाग द्वारा प्रशिक्षित शुटर से मरवाने का कार्य किया गया था
पुनः निलगायों की संख्या अधिक बढ़ गई है।
जिससे खेती बाधित हो रही है और किसानों के फसल को भारी नुकसान पहुंच रही है जिसको लेकर मंत्री के द्वारा वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर नीलगायों के आतंक से मुक्ति दिलाने की आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है।
नीलगाय के आतंक से किसान परेशान हैं।
किसानों के द्वारा बार-बार वन विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों के द्वारा मिलकर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय से अपनी समस्या बताई गई इसके बाद उन्होंने वन एवं पर्यावरण विभाग से मुक्ति दिलाने की मांग की है