सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत अंतर्गत मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में बनारसी ठाकुर वेल्फेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के सौजन्य सें निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक के चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों रोगियों के नेत्र की जांच की गई एवं उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग आर्थिक तंगी के कारण समय पर इलाज नही करा पाते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की सुविधा के लिए ही ट्रस्ट द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर नेत्र चिकित्सक अजय कुमार , प्रधानाचार्य राकेश कुमार, अभिषेक ठाकुर, सुजीत कुमार, रवि शंकर गुप्ता, पिंटू कुशवाहा, श्याम बहादुर पंडित, मदन शर्मा, आशा देवी, रजनी सिंह, नीतू कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.