
सारण : पानापुर प्रखंड के मोरिया गांव में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, मस्तीचक द्वारा सोमवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल 350 व्यक्तियों की आँखों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह भी दी गई।
शिक्षक सुभाष प्रसाद और शेषनाथ प्रसाद के सौजन्य से आयोजित इस चिकित्सा शिविर में डॉ. रवि कुमार ने मरीजों की आँखों की जांच की। इस दौरान डॉ. रवि कुमार ने उपस्थित आम लोगों को आँखों की सुरक्षा और सेहत के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन कराने और अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सौजन्य से मुफ्त चश्मा प्राप्त करने की भी सलाह दी गई।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार, निलेश कुमार, अवधेश सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे और शिविर का लाभ उठाया।