सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही छपरा मशरक महमदपुर मुख्य मार्ग एस एच-90 पर लखनपुर गोलम्बर पर सारण डीएम और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बालू के अवैध ढंग और ओवरलोड वाहनों से ढुलाई पर रोक लगाने के लिए सीओ रविशंकर पांडेय और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी अभियान चलाया गया।
मशरक सीओ रविशंकर पांडेय ने बुधवार को बताया कि मशरक थाना पुलिस की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अवैध परिवहन कर रहें बालू लदे चार ट्रक जप्त किया गया साथ ही तीन ट्रक के चालक की गिरफ्तारी की गई। वही 18 चक्का ट्रक UP 53 ET 4830 पर 1400 सीएफटी बालू के साथ चालक यूपी के कुशीनगर जिले के नेटुआ थाना क्षेत्र के विश्वेल छपरा गांव निवासी दारा सिंह पिता जगदीश सिंह, 14 चक्का ट्रक UP 54 AT 0627 पर 1000 सीएफटी बालू लदे चालक बलिया जिले के फेंकना थाना क्षेत्र के फेफना गांव निवासी बृजेश पिता लक्ष्मण यादव,14 चक्का ट्रक UP 53 ET 0144 पर 1000 सीएफटी बालू लदे देवरिया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के मदरा पोसी गांव निवासी राजू यादव पिता बलीस्टर यादव, 14 चक्का ट्रक UP 53 DT 9799 को 1000 सीएफटी को जप्त किया गया।
मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जप्त ट्रकों को थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया वही गिरफ्तार तीनो ट्रक चालको को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।