
वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में आइसक्रीम के पैसे को लेकर हुआ मामूली विवाद बड़े बवाल में बदल गया। देर रात चौसिमा कल्याणपुर गांव स्थित फकीर टोला में स्थानीय युवकों और आइसक्रीम बेचने वाले के बीच विवाद हुआ। इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की, तभी भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विवादित युवक को हिरासत में लिया। लेकिन युवक को छुड़ाने की कोशिश में भीड़ ने पुलिस टीम पर दोबारा हमला कर दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश रंजन सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हमलावरों ने एक दरोगा का पिस्टल और राइफल भी छीन लिया। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव में ग्रामीणों ने हथियार वापस पुलिस को सौंप दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ललित मोहन शर्मा, एसडीपीओ संजीव कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि आइसक्रीम विक्रेता के साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों को छुड़ाने के लिए भीड़ ने दोबारा पुलिस पर हमला किया। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और घटनास्थल पर लगातार कैंप किया जा रहा है।