लापता लोगों के घरों के चूल्हे अबतक बुझे पड़े हैं
छपरा, सारण
माँझी के मटियार गाँव के समीप सरयु नदी में बुधवार की शाम हुए नाव हादसे के 48 घण्टे बाद भी लापता चार नाव सवारों के शवों की बरामदगी नही की जा सकी है। हालाँकि माँझी के सीओ धनंजय कुमार तथा थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास की मौजूदगी में एसडीआरएफ के जवानों द्वारा शुक्रवार को भी दिन भर शवों की खोजबीन के लिए अभियान चलाया गया। पदाधिकारी द्वय ने बताया कि शनिवार को भी शवों को ढूंढने का सिलसिला जारी रहेगा। सीओ ने बताया कि यदि शनिवार तक शव बरामद नहीं हुआ तो नियम सम्मत तरीके से जरूरी कागजी औपचारिकता पूरी कर लापता लोगों के परिजनों के बीच अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा। बताते चलें कि बुधवार की शाम माँझी के मटियार गाँव के सामने सरयु नदी में मजदूरों से भरी नौका के डूब जाने से उसमें सवार शिव बचन प्रसाद उर्फ साधु बीन की पत्नी फुल कुमारो देवी तथा मुन्ना प्रसाद की पत्नी छठिया देवी की डूबने से मौत हो गई थी। जबकि 12 नाव सवार तैरकर अपनी जान बचाने में सफल हो गए थे। खबर लिखे जाने तक नाव हादसा में लापता मनजी प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी, धनजी प्रसाद की पुत्री रमिता कुमारी, शत्रुघ्न प्रसाद की पत्नी तारा देवी तथा सुभाष राम का कुछ भी पता नही चल सका था तथा उनके शव बरामद नहीं किये जा सके थे। लापता लोगों के घरों के चूल्हे अबतक बुझे पड़े हैं तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आस पड़ोस के लोग तथा नाते रिश्तेदार आदि उन्हें समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।