रिपोर्ट शम्भू यादव
बिहार डेक्स :- गोपालगंज में होली खेलने के बाद तालाब में नहाने गई चार लड़कियां गहरे पानी में डूब गई हैं. बच्चियों की चीख-पुकार सुन कर वहां मौजूद स्थानीय लोग फौरन पानी में कूद पड़े और उन्होंने दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं, इस घटना में आपस में दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गयी. घटना थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव की है. मृतक लड़कियों की पहचान पप्पू रावत की 11 साल की बेटी सपना कुमारी और अनिल रावत की 14 साल की बेटी करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को होली खेलने के बाद लछवार गांव के छिछिलिया तालाब में कई बच्चे नहा रहे थे. इस दौरान स्नान कर रही चार लड़कियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं. बच्चों के शोर मचाने पर आस-पास के लोग तालाब में कूद पड़े और दो लड़कियों को डूबने से बचा लिया. वहीं, दो लड़कियों को डूबने से बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई. दोनों लड़कियों की मौत के बाद उनके परिवार में रोना-चिल्लाना और कोहराम मचा है. गांव में होली की खुशियां भी मातम में बदल गयी हैं।
सूचना पाकर थावे पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद पुलिस उनके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी है. थावे प्रखंड के सीओ सुधनाथ सिंह ने कहा कि होली खेलने के बाद नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।