
पानापुर पुलिस ने फील्ड ऑफिसर को बक्सर से किया गिरफ्तार
सारण :- जिले के पानापुर एवं मशरक प्रखंड के चार दर्जन से ज्यादा लोग एचडीएफसी बैंक से दो दो लाख रुपये के लोन के चक्कर मे ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं
इन सभी लोगो को अपने ठगे जाने का पता तब लगा जब वे अपने लोन एवं खाते की जानकारी कस्टमर केयर के माध्यम से प्राप्त किए कस्टमर केयर से जब उन्हें पता चला कि उनके खाते द्वारा लेनदेन हो रहा है तो उनके होश उड़ गए।
आनन फानन में उन्होंने पानापुर थाने में बैंक के कथित फील्ड ऑफिसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
मामले में सेमराहा गांव निवासी मिथलेश कुमार सिंह ,जितेंद्र कुमार भगत ,सेमरी गांव निवासी प्रेमकिशोर प्रसाद ,मुरलीमठ गांव निवासी मुकेश गिरी ,साहेब कुमार ,बिजौली गांव निवासी शंभु राय , मशरक प्रखंड के लखनपुर गांव निवासी अजय कुमार यादव , डुमरसन गांव निवासी शैलेश तिवारी , कर्णकुदरिया गांव निवासी मुन्ना चौरसिया सहित चार दर्जन से ज्यादा लोगो ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के कथित फील्ड ऑफिसर बक्सर जिले के डुमरांव थानांतर्गत हरिजी के हाता डुबखी निवासी सौरभ कुमार सिंहा द्वारा बैंक से लोन दिलाने के नाम पर सभी का ऑनलाइन खाता जीरो बैलेंस पर खोलवाया गया।
खाता खुलने के बाद सभी खाताधारकों के पास वेलकम किट आया जिसमे पासबुक ,चेकबुक , एटीएम कार्ड वगैरह था। इसके बाद फील्ड ऑफिसर इसका स्कैनिंग दिल्ली से कराए जाने की बात कह कर सभी कागजात एवं एटीएम ले लिया गया।
उनलोगों नें बताया की हमसभी लोन का इंतजार करते करते थकहार कर कस्टमर केयर से जानकारी प्राप्त किए तो इस ठगी का पता चला
प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने डुमरांव पुलिस के सहयोग से कथित फील्ड ऑफिसर सौरभ कुमार सिंहा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया पुलिसिया पूछताछ में उसने अपने सीनियर ऑफिसर नितिन शर्मा के कहने पर इस कार्य के करने की बात कही है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।