
तरैया, सारण।
तरैया थाना परिसर में शनिवार को राजस्व अधिकारी गोपाल कुमार एवं एएसआई ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न गांव से जमीनी विवाद के चार नए मामले सामने आये। वहीं पूर्व के एक लंबित मामले का निष्पादन किया गया। राजस्व अधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि किशनपुरा के कामेश्वर सिंह, देवरिया के प्रिय रंजन कुमार सिंह, शाहनेवाजपुर के अनिल सिंह, तथा नारायणपुर के मीरा देवी द्वारा जमीनी विवाद से संबंधित आवेदन पत्र दाखिल किया गया। प्राप्त आवेदनों को संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी के पास जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते हैं मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा। वहीं पूर्व के एक लंबित मामला फरीदपुर मोहम्मद खालिल के पुत्र जहांगीर मियां द्वारा जमीनी विवाद को पंचायत स्तर पर समझौता कर लेने पर मामले का निष्पादन कर दिया गया। मौके पर सीआई योगेंद्र सिंह, राजस्व कर्मचारी प्रेमनाथ प्रसाद, अंचल कर्मी संजय कुमार, समेत अन्य पुलिसकर्मी व फरियादी उपस्थित थे।