
सारण :- लखनपुर – सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर बगडीहा गांव के समीप बुधवार की दोपहर सामने से आ रही एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक सें बचाने के चक्कर में एक फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खेत उतर गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज निवासी हरि किशोर सिंह की फॉर्च्यूनर कार सतजोड़ा से लखनपुर जा रही थी जिसे उनके ही परिवार का कोई युवक ड्राइव कर रहा था इसी बीच बगडीहा गांव के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित हाईवा ट्रक सें बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हों गया और पोल से टकराते हुए सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी कार को दुर्घटनाग्रस्त होते देख हाईवा चालक अपना हाईवा लेकर फरार हों गया।
आसपास के लोगों ने दुर्घटना होते देख दौड़े एवं कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला हालांकि इस दुर्घटना में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई और कार में सवार लोगों को सिर्फ हल्की-फुल्की चोटें ही आई है जिनका इलाज स्थानीय चिकित्सकों के यहां कराया गया।