खेल आपसी भाईचारे को बढ़ाता है – पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह।
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ सारंगपुर डाकबंगला खेल मैदान में आयोजित बादशाह प्रीमियर लीग टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह नें कहाँ कि खेत खलिहान की तरह है खेल भी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है खेल समाज मे आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ाता है।
उन्होंने उद्घाटन मैच की दोनो टीमो को बधाई देते हुए कहा कि खेल में एक टीम हारती है तो एक टीम जीतती है लेकिन वास्तविक विजेता वही कहलाता है जो सच्ची खेलभावना के साथ खेलता है।
उद्घाटन मैच अजय इलेवन प्यारेपुर एवं बाबा इलेवन के बीच खेला गया जिसमें प्यारेपुर की टीम ने बाबा इलेवन को 54 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस मौके पर बादशाह प्रीमियर लीग के संयोजक अनिल मल्होत्रा , अनिल शर्मा , रवि रस्तोगी , इमरान हाशमी, इमरान अंसारी , अजहर अंसारी , मुकेश शर्मा , जितेंद्र यादव ,अर्जुन यादव सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।