सारण :- जिले के मशरक वन विभाग कार्यालय परिसर में वन रेंजर्स संजय कुमार की अध्यक्षता में किसानों के साथ बैठक का आयोजित शुक्रवार को किया गया, इस बैठक में मुख्य रूप से वनरक्षी मलय कुमारी के साथ क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
रेंजर्स संजय कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत क्षेत्र में काफी संख्या में पौधारोपण करना जरूरी है, इसके लिए अनुदान दर पर क्षेत्र के किसानों को पौधा का विक्रय किया जा रहा है, फलदार वृक्ष से लेकर सभी प्रकार के पौधे सिर्फ ₹10 में वन विभाग में उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि किसान अगर₹10 की दर से पौधा को ले जाकर अपने खेतों में लगाते हैं तो 3 वर्ष बाद उपलब्ध पाए गए पौधे पर ₹70 प्रति पौधा की दर से सरकार द्वारा पैसा प्रदान किया जाएगा।
वनरक्षी मलय कुमारी ने उपस्थित किसानों को खेतों में पौधारोपण करने को लेकर तकनीकी बातों को बताया, उन्होंने यह भी कहा कि फिर पौधा लगाना बहुत जरूरी है। कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो जल से प्रभावित होने के कारण सूख जाते हैं, इस प्रकार के पौधों को जहां जमीन पर पानी का लगाओ कम होता है वहां लगाने के लिए बताया गया।
उपस्थित किसानों ने भी पौधे के विषय में वन पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त किया। इस बैठक में मुख्य रूप से वन रेंजर्स संजय कुमार, वनरक्षी मलय कुमारी, वन कर्मी रमन कुमार सिंह, किसान वीरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रविंद्र सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, राज किशोर राय सहित प्रखंड क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।