- तरैया के नारायणपुर ठाकुरबाड़ी परिसर में माघ मास में होगा नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ
तरैया, सारण।
प्रखंड के नारायणपुर ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में श्रीराम महायज्ञ के निमित मंगलवार को ध्वजारोहण
हुआ। आचार्य सुकेश त्रिवेदी के वैदिक मंत्रोच्चार और संत खड़ेश्वरी बाबा के सान्निध्य में ध्वजारोहण किया गया। जानकारी देते हुए संत श्री श्री 108 श्री खड़ेश्वरी बाबा ने बताया कि माघ मास में नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है। शुभ मुहूर्त निश्चित हो जाने पर प्रकाशित किया जाएगा। इस निमित नारायणपुर ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दर्जनों ग्रामीणों के उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने कहा कि यज्ञ से पर्यावरण को शुद्धता प्रदान होता है तथा समस्त प्राणी को इसके श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति होती है। ध्वजारोहण होते ही पूरा क्षेत्र जय श्री राम की उदघोश से गुंजायमान हो उठा।
मौके पर आचार्य सुकेश त्रिवेदी, अशोक सिंह, देवी सिंह, राजशेखर पांडेय, श्रीभगवान पंडित, रामनाथ पंडित, सुरेंद्र महतो, संतोष पांडेय, सुमन सिंह, मनोज, नीरज समेत अन्य लोग उपस्थित थे।