
गोपालगंज, बिहार: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोटों के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने ₹500 मूल्य के 55 नकली नोट बरामद किए हैं। इस सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनकी जांच के लिए तकनीकी टीम को सौंपा गया है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी नकली नोटों का प्रयोग खुलेआम बाजार में लेन-देन के लिए कर रहे थे।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस गिरोह के तार अन्य जिलों या राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसे लेकर पुलिस गहराई से जांच कर रही है।
फिलहाल, सभी अभियुक्तों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं एवं मुद्रा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया