◆ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को आग बुझाने में घंटों लगा समय
तरैया, सारण।
प्रखंड के तरैया बाजार स्थित अपना मार्केट में एक कपड़ा दुकान में सोमवार की दोपहर में बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे दुकान के बेसमेंट में रखे गए लगभग लाखों रुपए के कीमती ऊनी और रेडिमेंट कपड़े जलकर राख हो गये। जानकारी के अनुसार तरैया बाजार स्थित अपना मार्केट में सागर गारमेंट्स एवं साड़ी संगम सेंटर के बेसमेंट में अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी।
दुकान का बेसमेंट में आग लगने के कारण पूरे मार्केट में धुआं फैल गया और अंधेरा छा गया। सूचना पाकर तरैया थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास करने लगी। लेकिन आग पर काबू पाना संभव नहीं हो पा रहा था जिसके बाद पानापुर, मसरख और इसुआपुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाई गई। सभी गाड़ियां मिलकर आग बुझाने का प्रयास करने लगी तब तक मढ़ौरा और छपरा से भी बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
जिसके बाद लगभग तीन से चार घंटे की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि बेसमेंट में आग लगने के कारण दूसरे दुकान और आसपास के लोग प्रभावित नहीं हो सके। अगलगी की घटना मार्केट में रहने के कारण तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। इस दौरान तरैया-मढ़ौरा एसएच-104 सड़क पर थाना चौक के समीप जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
बड़ी गाड़ियां नहर के रास्ते पटना, छपरा और सिवान को जा रही थी। अग्नि पीड़ित सागर गारमेंट्स के मालिक शंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया की अगलगी की घटना में लाखों रुपये के कीमती ऊनी व रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गए हैं। मौके पर तरैया थाने के एसआई प्रेम कुमार तिवारी, और तरैया, पानापुर, इसुआपुर, मसरख, मढ़ौरा, छपरा की फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई थी। बताया जाता है कि इस अगलगी की घटना में कपड़ा व्यवसाई को लाखों रुपए की क्षति हुई है।