
बिहार डेस्क:- सिवान में वैशाली एक्सप्रेस में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। सिवान-सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन के ब्रेक पैड में आग लगी थी।
हालांकि समय रहते ही इस आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी अनहोनी की घटना नहीं घटी। हादसा दारौंदा-चेनवा के बीच हुआ जहां आग लगने के बाद करीब आधा घंटे तक ट्रेन को रोका गया।
जानकारी के मुताबिक, वैशाली एक्सप्रेस छपरा से रवाना हुई और सिवान पहुंचने से पहले ही चैनवा दरौंदा स्टेशन के बीच इसमें आग लग गई. ट्रेन के ब्रेक पैड में लगे आग पर काबू पाये जाने के बाद इसे सिवान ले जाया गया जहां टेक्निकल टीम जांच में जुटी.
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सहरसा से नई दिल्ली को जाने वाली 12553 अप वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन छपरा जंक्शन से खुलकर सीवान जंक्शन को रुकने वाली थी, तभी दरौंदा जंक्शन से पूर्व 76 नम्बर समपार के समीप खंभा नम्बर 366/27-29 के बीच अचानक बोगी नम्बर एस-4 के आगे-पीछे वाले चक्का का ब्रेक अचानक पकड़ लिया, जिसके बाद धुआं के साथ आग निकलने लगा।
उल्लेखनीय हो कि ट्रेन के गार्ड की अचानक नजर पड़ी जिसके बाद ट्रेन को रुकवाया। ट्रैन के रुकते ही लोग बोगियों से कूदने लगे। चारो तरफ अफरा-तफरी को माहौल उत्पन्न हो गई गया। ट्रेन के रुकने एवं चिल्लाने की की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण लोग ट्रेन के समीप दौड़कर पहुंचे। ट्रेन में मौजूद पैंट्रीकार एवं स्थानीय लोगों की मदद से फायर सिलेंडर से निकलने वाले गैस फायरिंग की मदद से आग पर काबू पाया गया।वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन 12553 अप में 14:47 में आग लगी इस दौरान लगभग 40 मिनट तक ट्रैन ठहरी रही।
इसे भी पढ़ें।