सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ पर विवादित जमीन पर कब्जा करने के विवाद में अलग अलग आरोप में मारपीट की घटना में स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में दिए गए फर्दव्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।पहले पक्ष से इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी शैलेश कुमार राय पिता स्व रामलाल राय ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे हनुमानगंज गांव निवासी टुनटुन राय पिता राजकिशोर राय के साथ मोटरसाइकिल से 25 जनवरी को अपने मामा के यहां से जन्मदिन की पार्टी से वापस आ रहें थें कि चन्द्रेश्वर मोड़ पर रंगदारी मांगने को लेकर शैलेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह,मंटू कुमार सिंह सभी घोघिया गांव निवासी और सियभुक्का गांव निवासी हरे राम राय के साथ आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे मारपीट कर घायल कर दिए वही शैलेन्द्र कुमार सिंह और धर्मेंद्र कुमार सिंह जान मारने की नियत से लोहे के रड से इतना मारा और मुझे मरा समझ पाकेट से बीस हजार रुपए नगदी लेकर चलें गए।
उसी दौरान बगल के जिआउल हक आकर हमें बचा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
वही दूसरे पक्ष से शैलेन्द्र कुमार सिंह पिता प्रभुनाथ सिंह ने दिए आवेदन में बताया कि पश्चिम टोला में जमीन पर 01 फरवरी को इसुआपुर गांव निवासी शुभनारायण सिंह अपनी जेसीबी मशीन से मिट्टी भराई का काम कर रहे थे उसी को रोकने पर जहरूददीन, परवेज आलम, जियाउल हक सभी गोपाल वाड़ी निवासी और आसिम गांव सरसईया थाना भगवानपुर जिला सिवान लोहे के रड और लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया वही बचाने गई पत्नी से भी मारपीट की गई।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर दिया गया है।