तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में एक साइबर कैफे द्वारा एक महिला के खाते से दस हजार रुपये की फर्जी निकासी कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित महिला चैनपुर गांव निवासी प्रेम कुमार यादव की पत्नी गुड्डी देवी ने साइबर कैफे के संचालक पर तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित महिला का कहना है कि गांव में ही राहुल कुमार के साइबर कैफे पर आधार कार्ड से पैसा चेक कराने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान राहुल कुमार ने उनके खाते से दस हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली। इसकी बात की जानकारी महिला को तब हुई, जब वह अपने खाते की स्टेटमेंट ब्रांच से निकालने गई। पुलिस मामले में आरोपी साइबर कैफे के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।