सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के निवर्तमान एवं पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के चरित्र हनन एवं आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने का मामला धीरे धीरे तूल पकड़ते जा रहा है। इसको लेकर प्रखंड का माहौल गर्म हो गया है।
फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को मामले के लेकर बसहियां पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर तीन लोगों कों नामजद एवं दस अज्ञात लोगों को आरोपित किया है।
मामले में बताया जा रहा है कि बसहियां पंचायत के मुखिया एवं सोनबरसा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह , राधेश्याम सिंह , रसौली पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी रहे तारकेश्वर सिंह , पानापुर भाग दो के पूर्व जिला पार्षद पति डॉक्टर अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह एवं सिसई गांव निवासी गावस्कर सिंह का फोटो लगाकर पानापुर प्रखंड नाम के एक फेसबुक पेज से अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया है।
इसी को लेकर मुखिया अमरेंद्र सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि मेरी छवि को खराब करने के लिए ऐसा कृत्य किया गया है। उन्होंने इस मामले में बसतपुर गांव निवासी मनोज सिंह दूबौली गांव निवासी रंजीत सिंह एवं रसौली गांव निवासी कुश सिंह सहित दस अज्ञात लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस मामले में तीनों आरोपितो द्वारा भी स्थानीय थाने में एक संयुक्त रूप से आवेदन देकर जान मारने एवं झुठे मुकदमों में फंसाये जाने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।