दर्जनों उपभोक्ताओं का कटा बिद्युत कनेक्शन
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में बिद्युत कंपनी द्वारा विद्युत विच्छेदन के बाद बगैर आरसी कटाए अवैध तरीके से बिजली की चोरी कर रहे आधे दर्जन उपभोक्ताओं के खिलाफ जेई भोला ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। एवं उनपर हजारों रुपए का जुर्माना लगाया है।
दर्ज प्राथमिकी मे उन्होंने दुबौली गांव निवासी रामबाबू कुमार यादव पर 25087 रुपए, खजूरी गांव निवासी रमेश कुमार पांडेय पर 30856 रुपए,मुन्ना कुमार तिवारी पर 38575 रुपए, सतजोड़ा खरवट टोला निवासी वैजनाथ राम पर 39033 रुपए, हरखपकड़ी गांव निवासी अखिलेश कुमार मांझी पर 19384 रुपए एवं रामेश्वर सिंह पर 23412 रुपए का जुर्माना लगाया है।
वही काफी लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखनेवाले पृथ्वीपुर गांव के सुरेंद्र कुंवर,धर्मेंद्र सिंह,धर्मनाथ सिंह, तेतरी कुंवर, लालमुनी देवी, सुनीता देवी,पन्ना देवी, अशोक सिंह आदि उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। जेई ने बताया कि इन उपभोक्ताओं के ऊपर पांच हजार से ज्यादा का बिजली बिल काफी समय से बकाया था जिसकारण विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि बग़ैर आरसी कटाए इन उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन जोड़ा जाता है तो इनपर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। बिद्युत विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप है।