तरैया, सारण।
प्रखंड के पचभिण्डा पंचायत के मुखिया पति व तरैया पंचायत के कृषि सलाहकार हरेन्द्र सहनी ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पचभिण्डा पंचायत के उपमुखिया के पति समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वे तरैया पंचायत में कृषि सलाहकार के पद पर पदस्थापित है। वर्तमान में उनकी पत्नी पचभिण्डा पंचायत की मुखिया है। गत 18 मार्च को शाम चार बजे पचभिण्डा निवासी विनीत सिंह, अमित सिंह व राजकुमार सिंह उनके घर पर एक चार चक्का गाड़ी से आये और गाड़ी से उतर कर बोले कि पंचायत में काम कराना है तो पांच लाख रुपये रंगदारी देना होगा। ऐसा नही हुआ तो पंचायत में एक भी काम नही होने देंगे तथा जान से मार देंगे। विनीत सिंह कट्टा लिए थे। शेष लोगों के हाथ में लोहे का रड था और वे लोग अभद्र गाली दे रहे थे। उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी उनपर जानलेवा हमला हुआ था। जिसका तरैया थाना में कांड संख्या-159/19 दर्ज है। अपराधी पुलिस के पकड़ से आजतक बाहर है। पंचायत के कार्य व किसानों के कृषि कार्य से वे तथा उनके लड़का तथा पत्नी की हमेशा बाहर आना जाना रहता है। उन्होंने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।