तरैया, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में दरवाजे पर बैठी एक महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करने के विवाद में हुई मारपीट की घटना में मां-बेटा सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस संबंध में पीड़ित महिला डुमरी छपिया गांव निवासी स्व. बिरेश सिंह की पत्नी मीना कुंअर ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में सुरेंद्र सिंह, उनकी पत्नी मीला देवी, पुत्र रितेश सिंह को आरोपित किया है। पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी उसी समय मीला देवी उन्हें डायन कह कर प्रताड़ित कर रही थी तथा गाली-गलौज कर रही थी।
जब उनका लड़का राहुल कुमार पूछताछ करने गया तो सभी आरोपी मिलकर उसे लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गए सत्यनारायण सिंह तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।
इस दौरान आरोपी महिला को धक्का देकर नीचे गिरा दिए, जिससे वह बेहोश हो गई। उसी दौरान आरोपीगण महिला के कान का फूल नोच लिए। पीड़िता का आरोप है कि आरोपीगण उन्हें प्रतिदिन डायन कह कर प्रताड़ित करते रहते हैं। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।