
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया हैं जहाँ भ्रष्टाचार का पोल खोलनें एवं सचाई लिखनें पर पत्रकार पर दर्ज कराई गई हैं प्राथमिकी। बतादे की मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, गलत जख्म प्रतिवेदन देने, एक्सपायरी दवा और अन्य भ्रष्टचार के मुद्दों पर खबर लिखना और अन्य मुद्दे को उजागर करने पर पत्रकार पंकज कुमार सिंह, पत्रकार प्रकाश सिंह, बंगरा उप मुखिया शिव कुमार यादव और राजेंद्र सिंह पर अस्पताल प्रभारी ने मशरक थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी।