सारण जिले के पानापुर प्रखंड में बगैर वैध विद्युत कनेक्शन एवं आरसीडीसी कटाये अवैध रूप से विद्युत का उपयोग कर रहे आधे दर्जन लोगो पर विद्युत विभाग के जेइ भोला ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है एवं उनपर हजारो रुपये का जुर्माना लगाया है
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने पकड़ी नरोत्तम गांव के सुशील कुमार सिंह पर 12846 रुपए , बेतौरा गांव के गोसाई मांझी पर 12808 रुपए , बेलौर गांव के नन्हक पटेल पर 18756 रूपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बगैर विद्युत कनेक्शन के ये सभी बिजली का उपयोग कर रहे थे।
वही पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी लालबाबू सिंह का कनेक्शन काटे जाने के बाद बगैर आरसीडीसी रसीद कटाए बिजली का उपयोग कर रहे थे जेइ ने इनपर 29936 रुपए का जुर्माना लगाया है
वही मीटर बाइपास के बिजली का उपयोग कर रहे बिजौली गांव निवासी जमादार राय पर 13756 रुपए एवं शिवनाथ राय पर 10374 रुपए का जुर्माना लगाया है। विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप मचा है।