विद्युत विच्छेदन के बाद बगैर आरसीडीसी कटाए बिजली की चोरी करनेवाले उपभोक्ताओं पर विभाग शख्त है।
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में बिजली चोरी के विरुद्ध गठित टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते करचोलिया एवं रसौली गांव में पांच लोगों को पकड़ा है।
जिनके खिलाफ जेई भोला ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है एवं उनपर हजारों रुपए का जुर्माना लगाया है। दर्ज प्राथमिकी मे उन्होंने कहा है कि गत 28 फरवरी को विद्युत विच्छेदन के बाद बगैर आरसीडीसी कटाए करचोलिया गांव के चार उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाए गए है। उन्होंने सुरेश सिंह पर 16,065 रुपए , सुमित्रा देवी पर 27 ,327 रुपए, राजकुमारी देवी पर 17,884 रुपए एवं लक्ष्मण गिरी पर 12,804 रुपए का जुर्माना लगाया है।वही मीटर बाईपास के सहारे बिजली चोरी कर रहे रसौली गांव निवासी अरमान आलम पर 46,447 रुपए का जुर्माना लगाया है।
छापेमारी दल में मानवबल दिनेश सिंह , पवन कुमार के अलावे अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे। बिलजी विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप है।