गोपालगंज : जिले के बैकुंठपुर थाना के फैजुल्लाहपुर गांव स्थित हाई स्कूल के समीप मंगलवार यानी 26 दिसंबर की संध्या में करीब 6 बजे ग्रामीणों एवं महम्मदपुर मद्य निषेध थाना की पुलिस टीम के साथ हुई झड़प के मामले में बुधवार को बैकुंठपुर थाने में मधनिषेध थाना महम्मदपुर में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद एवं 50-60 अज्ञात लोगो को आरोपित किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में सब इंस्पेक्टर ने कहा है कि पुलिस टीम फैजुल्लाहपुर गांव में एक व्यक्ति की शराब पीने की गंध आ रही थी जिसकी पुष्टि करने के लिए ब्रेथ एनेलाइजर मशीन सें जांच किया जा रहा था इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी। प्राथमिकी में सब इंस्पेक्टर ने कहा है कि मारपीट के दौरान उनकी पिस्टल छीन लेने का प्रयास किया गया।
मारपीट में सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल।
घायलों पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया। मारपीट में पुलिस टीम की स्कॉर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। मामले में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।