दोनों टोले के लोगों नें लगाई पुलिस से न्याय की गुहार।
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत के शेखपुरा और दुरगौली पंचायत के दुमदुमा गांव की सीमा पर शमशान घाट के जमीन को लेकर दोनों टोले में विवाद हो गया जिसमें मारपीट और पत्थरबाजी की भी घटना सामने आई।
दोनों टोले के बीच तनाव बना हुआ है।
मामले में थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले में जांच पड़ताल कर रही है। घटना के संबंध में शेखपुरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दुरगौली पंचायत के वार्ड-13 के सर्वे नंबर 67 में विगत कई पीढ़ी दर पीढ़ी से मृतकों के शव का दाह संस्कार होते आ रहा है। इस श्मशान स्थल पर ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी भरवाने का कार्य किया जा रहा था। उसी में दूसरे पक्ष के द्वारा टोले में आने जाने की सड़क और जयप्रकाश महंतों के मकान के आगे मिट्टी भरने से रोका गया, जिसको लेकर दोनों टोले के बीच आपसी विवाद बढ़ गया।
दोनों तरफ से मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई जिसमें आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए।
वही मामले में दोनों तरफ से थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वही थाना परिसर में ग्रामीणों की मौजूदगी में दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह और बहरौली मुखिया अजीत सिंह की मौजूदगी में अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले में पंचायती से मामले में समाधान करने की बात बताई। वही अंचल कार्यालय से भी मामले में विवादित श्मशान की जमीन की मापी करने का आदेश और मौजूदा स्थिति का निरीक्षण किया गया।